इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई: मस्जिद और हिंदू पक्ष के प्रति विचार-विमर्श में बदलते परिस्थितियां

Published Date: 02-02-2024

यूपी:इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मामले की शुक्रवार को सुनवाई पूरी हो गई। सुनवाई के दौरान मस्जिद की इंतजामिया कमेटी और हिंदू पक्ष ने अपने पक्षों को प्रस्तुत किया। जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की बेंच ने मुस्लिम पक्ष से पूजा की इजाजत की मांग को लेकर अधिक राहत की मांग की, जबकि मस्जिद कमेटी ने आपत्ति दर्ज की। अगली सुनवाई 6 फरवरी को है, और कोर्ट ने पूजा पर रोक नहीं लगाई, परंतु प्रयाप्त सुरक्षा का निर्देश दिया है। जस्टिस अग्रवाल ने मुस्लिम पक्ष से 31 जनवरी के आदेश के खिलाफ याचिका की पोषणीयता पूछी, जिसके बारे में सुनवाई हो सकती है। वाराणसी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जबकि मुख्तार अहमद अंसारी ने ज्ञानवापी के तहखाना में मूर्तियों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है।

Related Posts

About The Author