झारखंड : विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। चंपई सोरेन की सरकार ने 47 मत हासिल विश्वास मत जीत लिया। विश्वास मत के विपक्ष में 29 वोट पड़े हैं।सरजू राय ना पक्ष में और न विपक्ष में। निर्दलीय विधायक सरजू राय तटस्थ रहे।सत्ता पक्ष के एक विधायक रामदास सोरेन बीमार होने की वजह से सदन की कार्रवाई में हिस्सा नहीं लिया।इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 6 फरवरी सुबह 11 बजे तक स्थगित कर। वहीं माकपा का राज्य सचिवमंडल आज विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में चंपई सोरेन को प्रचंड बहुमत से विश्वास मत हासिल करने पर बधाई देता है।यह बहुमत इस बात का प्रमाण है कि केंद्र की भाजपा सरकार जिस तरीके से विपक्ष की निर्वाचित सरकारों को गिराने का गंदा खेल खेलने की कोशिश कर रही है उसे झारखंड ने बेनकाब कर दिया है।
माकपा को पुरी उम्मीद है कि चंपई सोरेन की सरकार अब और तेजी से जनहित को कामों को आगे बढ़ाएगी और राज्य में विभाजन और नफरत की राजनीति करने वाली ताकतों पर अंकुश लगाने का काम करेगी।