माकुली गांव में हाथियों के झड़प में 6 वर्षीय नर हाथी की मौत

Published Date: 07-02-2024

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित घाटशिला वन क्षेत्र में हुई हिंसक झड़प में माकुली गांव के पास 6 वर्षीय नर हाथी की मौत हो गई है। घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं। डीएफओ ममता प्रियदर्शी रेंजर विमल कुमार ने मकुली जंगल में घटना का जायजा लेने का आदान-प्रदान किया है।

घटना की सूचना मिलते ही हाथी के शव को कब्जे में लेने और पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया गया है। वन विभाग की टीम हाथियों के दोनों दलों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।

हाथियों का रुख झांटी झरना की तरफ, ग्रामीणों में दहशत

डीएफओ ने बताया कि हाथियों का रुख झांटी झरना की तरफ है और इलाके में ग्रामीणों के बीच दहशत मची है। एक हाथी की मौत के बाद, गुस्साए हाथी इलाके में विचरण कर रहे हैं, जिससे लोगों में भयानकता बढ़ रही है। इससे ग्रामीणों को खेती और घरों का नुकसान हो रहा है।

वन विभाग ने ग्रामीणों के साथ सहयोग बढ़ावा देने का आलंब जताया है, ताकि हाथियों और स्थानीय जनसंख्या के बीच संतुलन बना रहे और ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।
Sent from my iPhone

Related Posts

About The Author