“पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ED के सवालों का जवाब देने के लिए पांच दिनों की रिमांड, कोर्ट ने दी मंजूरी”

Published Date: 07-02-2024

झारखंड :”रांची, में आदिवासी भूमि के अवैध कब्जे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है। कोर्ट के इस आदेश के बाद, हेमंत सोरेन से पूछताछ करने का पूरा अधिकार ED को प्राप्त होगा।

रिमांड की मांग करते हुए ED के विशेष लोक अभियोजक ने कहा कि इस केस में और जानकारी हासिल करने के लिए और समय की आवश्यकता है। हेमंत सोरेन के अधिवक्ता ने इस रिमांड का विरोध किया है, जिस पर दोनों पक्षों की बहस और दलीलें सुनी गईं।

आदिवासी भूमि के अवैध कब्जे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के संबंध में और जानकारी हासिल करने के लिए ED ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को पांच दिनों तक पूछताछ के लिए बुलाया है।”

Related Posts

About The Author