कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक और विवादित बयान, बोले- ‘पीएम मोदी OBC नहीं

Published Date: 08-02-2024

नई दिल्ली : इन दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत न्याय यात्रा पर हैं और प्रधानमंत्री और भाजपा पर जमकर हमला कर रहे हैं।इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर नई बहस छेड़ दी है। राहुल गांधी ने दावा किया है कि पीएम मोदी का जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआ था।

वे गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए थे। इस समुदाय को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी का टैग दिया था। उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ था।केंद्र की बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे (पीएम मोदी) कभी जातीय जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि उनका जन्म ओबीसी में नहीं हुआ, उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ है।

Related Posts

About The Author