खैरागढ़: तीन तस्करों को तेंदुए की खाल के बिक्री में गिरफ्तार किया गया

Published Date: 08-02-2024

छत्तीसगढ़ : वन मंडल खैरागढ़ की एंटीपोचिंग टीम ने खैरागढ़ और रेंगाखार वन मंडल के सहयोग से तेंदुए की खाल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत किया गया है।

गुप्त सूचना के अनुसार, टीम ने खैरागढ़ के साल्हेवारा के ग्राम कुम्हरवाड़ा-बकरकट्टा मार्ग पर वन्यप्राणी तेंदुआ के खाल की खरीदी बिक्री करने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को पकड़ा। इनमें अमर सिंग साहू (बालाघाट जिला), सतिराम बैगा (खैरागढ़), और गैस लाल सिंह शामिल हैं।

आरोपियों को वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 के धारा के तहत न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी छुईखदान जिला-खैरागढ़ के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।

Related Posts

About The Author