झारखंड : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में, प्रार्थी की ओर से दाखिल की गई अमेंडमेंट पिटीशन को स्वीकृति मिली। प्रार्थी के अधिवक्ता ने बताया कि ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी असंवैधानिक है, जवाब में ईडी के अधिवक्ता ने इसका विरोध किया। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत प्रार्थी की ओर से दाखिल की गई अमेंडमेंट पिटीशन को स्वीकृति दी और अगली सुनवाई की तारीख को तय किया, जिसमें ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी की मेरिट पर जवाब देने को कहा गया है। सुनवाई की अगली तारीख 27 फरवरी है।