फ्लोर टेस्ट में नीतीश सरकार को बहुमत हासिल, विपक्ष ने किया वॉकआउट

Published Date: 12-02-2024

पटना: बिहार में नीतीश कुमार की एनडीए सरकार ने विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है।हालांकि वोटिंग प्रक्रिया से पहले विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया और विश्वास मत के दौरान वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया।वोटिंग के अनुसार सरकार के पक्ष में डिप्टी स्पीकर को मिला कर कुल 129 वोट पड़े।वहीं विपक्ष में शून्य वोट पड़े।
विश्वास मत से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि खरीदारी करने की कोशिश हुई पर यह कोशिश सफल नहीं हो पाई। नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि हमसे पहले इनके माता-पिता को 15 साल तक काम करने का मिला।इन्होंने क्या किया। इनके सरकार में कोई सड़क था? ये कहते हैं कि इन्हे मुस्लिम का वोट मिला।जब हम सरकार में आए तो हमने हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा बंद कराया।इनके वक्त में शाम होते ही लोग घर से निकालने से डरते थे।वहीं विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के वक्त जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधन देने के लिए खड़े हुए तो राजद विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुस्सा गए और उन्होंने कहा यह लोग मुझे बोलने देना नहीं चाहते हैं आप वोट करवाइए।इसके बाद तेजस्वी यादव अपने विधायकों के साथ सदन से वॉक आउट कर गए।

Related Posts

About The Author