झारखण्ड विधानसभा के अवर सचिव, उसके दो बेटों को जेएसएससी पेपर लीक मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published Date: 12-02-2024

राँची : झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (जेएसएससी) पेपर लीक मामले में राँची पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। इस मामले में राँची पुलिस की एसआईटी ने चार अलग अलग टीमें बनाई और गहरी छापेमारी के बाद झारखण्ड विधानसभा के अवर सचिव, मो शमीम, और उनके दो बेटों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने यहां तक पहुंचकर इन गिरफ्तारीयों के पास से कई कागजातों के साथ-साथ ब्लैंक चेक भी बरामद किए हैं। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में अवर सचिव के कई और रिश्तेदारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस घड़ी में पुलिस ने सामाजिक मीडिया पर भी छापा मारा है, जिससे इस मामले को और भी सार्वजनिक बना जा रहा है। मामले की जांच जारी है और गिरफ्तारीयों को न्यायिक प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है।

Related Posts

About The Author