नई दिल्ली: कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छठवां समन जारी किया है। ED ने केजरीवाल को 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले ED ने केजरीवाल को 31 जनवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर, और 2 नवंबर को समन भेजा था, लेकिन उन्होंने अबतक पेश नहीं हुए हैं। AAP ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ईडी को अपने सवाल लिखकर पूछताछ करने का विकल्प होना चाहिए।
अरविंद केजरीवाल को ED ने छठवां समन जारी किया, पेश होने के लिए 19 फरवरी को कहा गया
Published Date: 14-02-2024