झारखंड: चाईबासा में रेलवे ट्रैक पर चार शव मिलने की घटना, पुलिस ने जांच में जुटी

Published Date: 17-02-2024

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में, रेलवे ट्रैक पर चार शव मिलने की घटना राजनीतिक दलों और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बन गई है। घटना चक्रधरपुर रेल मंडल के तालाबुरु डाउन लाइन पर हुई है, जहां पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास चार शव पाए हैं। इन शवों में एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चे समेत तीन लोग शामिल हैं, जबकि एक और शव को बोरे में बांधकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है, जिसके बाद तीसरी लाइन का संचालन रोक दिया गया है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। हालांकि, जिस तरह से शव बरामद हुए हैं, उससे हत्या को आत्महत्या दिखाने का प्रयास लग रहा है।

मौके पर मौजूद पुलिस के मुताबिक, गांव के लोगों पर हत्या का शक है, और ऐसा लग रहा है कि उन्होंने ही शवों को रेलवे ट्रैक पर फेंका है ताकि यह आत्महत्या का रूप दिया जा सके। पुलिस ने घटना स्थल पर मुआयना करने के लिए कड़ी मेहनत शुरू की है और शवों को रेलवे ट्रैक से हटाने का कार्य जारी है। इस घटना ने इलाके में लोगों में आतंक और चिंता फैलाई है।

Related Posts

About The Author