पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एजीटीएफ ने किया गैंगस्टर काला धनौला का एनकाउंटर

Published Date: 19-02-2024

पंजाब : पंजाब पुलिस को रविवार को एक बड़ी सफलता मिली है। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने धनौला गैंग का मुखिया गैंगस्टर गुरमीत सिंह उर्फ काला धनौला का एनकाउंटर कर दिया हैं।पुलिस को सूचना मिली थी कि काला धनौला बड़बर टोल प्लाजा बरनाला के पास के एक फार्म हाउस में छिपा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने घर को घेर लिया और गोलीबारी की। जवाब में काला धनौला के तरफ से भी फायरिंग की गई।जिसके बाद क्रॉस-फायरिंग में वो ढेर हो गया। वहीं इस दौरान पंजाब पुलिस के एक इंस्पेक्टर और एक सब-इंस्पेक्टर भी घायल हो गए हैं।
बता दें कि काला धनौला का एक लंबा आपराधिक रिकार्ड रहा है।पिछले महीने ही उसने कांग्रेस नेता सुरिंदर बाला पर गोली चलाई थी और फरार हो गया था।कुख्यात हिस्ट्रीशीटर धनौला पर अलग-अलग इलाके में 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। हत्या के एक मामले में वह लंबे समय तक जेल में भी रहा था।इस एनकाउंटर अभियान में पंजाब पुलिस के एजीटीएफ के आईजी संदीप गोयल व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बिक्रमजीत सिंह बराड़ शामिल थे। वहीं पुलिस ने उसके तीन गुर्गों को मौके से गिरफ्तार किया है।

Related Posts

About The Author