स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिल्ली में नई पार्टी की घोषणा की, झंडे की तस्वीर भी सामने आई

Published Date: 19-02-2024

यूपी: समाजवादी पार्टी से पल्ला झाड़ने वाले और हिंदुओं के भावनाओं को आहत करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने 8 वर्ष के बाद पुनः नई पार्टी बनाई है।वे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 22 फरवरी को आयोजित एक बड़ी रैली में स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी का गठन करने का एलान करेंगे। पार्टी का नाम “राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी” है और इसके झंडे की तस्वीर में नीले, लाल, और हरे रंग शामिल हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहले भी 2016 में एक पार्टी बनाई थी, जिसका नाम लोकतांत्रिक बहुजन मंच था। इससे पहले वह बीजेपी के सदस्य रहे और 2017 में उन्हें योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। मौर्य का इस्तीफा देने का मुख्य कारण है उन्हें सपा में नागरिक भीति नहीं मिलना और उनके बयानों को निष्प्रभावी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के रवैये पर सवाल उठाते हुए राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी नई पार्टी से उम्मीद है कि वह अपने समर्थन में कई नेता और सांसदों को जुटा सकेंगे।”

Related Posts

About The Author