उत्तर प्रदेश में सपा से गठबंधन पर बनी बात, 17 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

Published Date: 21-02-2024

यूपी : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का एलान कर दिया गया है। कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने बुधवार को घोषणा कर बताया कि पार्टी उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 17 पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बाकी 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी (सपा) और अन्य दलों से इंडिया अलायंस के उम्मीदवार होंगे। पीटीआई के मुताबिक कांग्रेस को सीतापुर और बाराबंकी जैसी सीटें मिली हैं।इन सीटों के अलावा कांग्रेस को कानपुर, वाराणसी, सहारनपुर, अमरोहा, फ़तेहपुर सीकरी और झाँसी भी मिलने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि मुरादाबाद मंडल में कांग्रेस दो सीटें मांग रही थी लेकिन अकेले अमरोहा पर सहमति बनी है।कांग्रेस यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरे देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए एकजुट है. उन्होंने बताया कि सीटों के शेयरिंग को लेकर एक कमिटी बनाई गई है जिसके जरिए सभी पार्टियों को साथ लाकर बीजेपी का मुकाबला किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी मौजूद रहे।

Related Posts

About The Author