धरना प्रदर्शन में लिए गए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पुलिस ने की हिरासत

Published Date: 22-02-2024

नई दिल्ली:मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जंतर-मंतर पर EVM हटाओ मोर्चा के तहत 22 फरवरी को शांतिपूर्ण धरना देने का निमंत्रण प्राप्त किया था, परंतु पुलिस ने परमिशन नहीं दी और धरना पर हिरासत में ले लिया। दिग्विजय ने सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की अपील की है।

MP सरकार की कड़ी कार्रवाई: भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ विभागीय जांच का आदान-प्रदान

मध्यप्रदेश सरकार ने भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है। रिटायरमेंट से पहले कर्मचारियों की विभागीय जांच करने का निर्णय लिया गया है।

दिग्विजय सिंह ने चुनाव कमीशन पर उठाए सवाल, बोले- सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए

दिग्विजय सिंह ने EVM के मुद्दे पर चुनाव कमीशन को सवाल उठाए और सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की मांग की है। उनका कहना है कि इस मुद्दे पर पिछले 5 सालों से कोई सुधार नहीं हुआ है।

उदित राज ने ईवीएम पर सवाल उठाया, मांगा बैलेट पेपर का फिर से आदान-प्रदान

कांग्रेस नेता उदित राज ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए बैलेट पेपर के जरिए चुनाव करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि मौजूदा ईवीएम सिस्टम योग्यता में कमी है और चुनावों को फिर से बैलेट पेपर के जरिए आयोजित किया जाना चाहिए।

Related Posts

About The Author