निश्चल चौधरी का एबीवीपी छात्र नेता से शुरू हुआ सफर जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा के पद तक

यमुनानगर : भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने पूरे हरियाणा के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्षो की नियुक्ति की है इसी कड़ी के अंतर्गत जिला यमुनानगर से निश्चल चौधरी को भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, निश्चल चौधरी की अपनी मेहनत व कार्यों के प्रति कड़ी लगन व ईमानदारी के बाद आज इस पद पर पहुंचे हैं , भाजयुमो नवनियुक्त जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी ने बातचीत में बताया कि अपने छात्र जीवन में कॉलेज के दिनों में उनका छात्र नेता के रूप में सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी के जिला सहसंयोजक के रूप में शुरू हुआ उन्होंने छात्रों के हितों के लिए बहुत संघर्ष व मेहनत की जिससे प्रभावित होकर उन्हें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक व उसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबाला विभाग के सहसंयोजक के रूप में भी कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने छात्र हितों से जुड़े मुद्दों पर जोरदार संघर्ष किया व छात्रों के हितों की रक्षा की,निश्चल चौधरी ने बताया कि कॉलेज के बाद से उन्होंने भाजपा के बूथ प्रमुख के रूप में कार्य किया व चुनावों में भाजपा के पोलिंग एजेंट भी बने,उसके बाद वह भाजपा युवा मोर्चे में उन्होंने कार्य किया, युवा मोर्चा में मंडल स्तर पर भी उन्होंने कार्य किया उसके बाद उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा संगठन ने वर्ष 2020 में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला यमुनानगर का उपाध्यक्ष नियुक्त किया जिसमें उन्हें बहुत सी महत्वपूर्ण जिम्मेवारिया भी मिली जिसे उन्होंने पूरी मेहनत के साथ निर्वाह किया और अब भारतीय जनता युवा मोर्चा संगठन ने उन्हें जिला यमुनानगर अध्यक्ष के रूप में जिम्मेवारी दी है वह उसे पर पूरा खरा उतरेंगे

Related Posts

About The Author