प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Published Date: 22-02-2024

झारखण्ड : धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर आरा मोड़ स्थित ट्रेनिंग स्कूल की समीप एक युवती ने आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बैंक मोड़ थाना,भूली ओपी और राजकीय रेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है। जिस लड़के से युवती प्रेम करती थी उसके घर वाले शादी से के लिए रजामंद नहीं थे। वहीं मामले में मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी मंगलवार की शाम 6:00 बजे से गायब थी और आज बुधवार को बेटी की लाश मिलने की जानकारी मिली।

मृतका के पिता ने बताया कि पिछले 5-6 महीने से बेटी का शोएब कुरैशी नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।प्रेम प्रसंग की बेटी ने बहुत पहले उन्हें जानकारी दी थी।पिता ने बताया कि उस समय बेटी को समझा दिया था।पिता ने बताया कि कल उनकी बेटी ने बताया कि शादी का झांसा देकर उसके प्रेमी ने दो बार उसका यौन शोषण किया है। यौन शोषण के कारण वह दो बार गर्भवती हो गई थी। जिसके बाद उसने दोनों बार गर्भपात कराया था।जब बेटी अपने प्रेमी से शादी करने की बात कही तो उसने साफ इनकार कर दिया।बताया कि उन्होंने मामले में अपनी बेटी को काफी समझाया और लड़के के परिवार से इस मामले में बात करने का भरोसा दिया था। उन्होंने बताया कि समझाने पर बेटी ने बात मान ली थी।इसके बाद मंगलवार शाम 6:00 बजे अचानक गायब हो गई।पिता का आरोप है कि उनकी बेटी इसी बात से डिप्रेशन में आकर खौफनाक कदम उठा ली।कहीं न कहीं इस मौत की जिम्मेवार लड़के वाले हैं।मेरी बेटी को प्रेम प्रसंग में फंसाकर उसे आत्महत्या करने को विवश किया है।

Related Posts

About The Author