झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में गुरुवार को, सुरक्षाबलों ने चाईबासा क्षेत्र में नक्सलियों के सात पुराने बंकरों को ध्वस्त कर दिया। इन बंकरों में अतिनक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में बसे 70 लोगों के ठहरने की व्यवस्था थी। सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की आईईडी बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री को बरामद किया है।
इससे नक्सलियों के खिलाफ नए अभियान की शुरुआत हुई है, जो कुईडा, छोटा कुईडा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा, बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह, हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया गांव जैसे क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को बढ़ावा देगा।