झारखंड : रांची में इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत पर एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।इंस्पेक्टर पर आदिवासी समाज के लोगों के साथ गाली-गलौज करने का आरोप है। बता दें कि इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें इंस्पेक्टर ने कोकर की रहने वाली पीड़िता मीना देवी व उनके परिजनों पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इस मामले को कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को सदन में उठाया था।जिसके बाद एसएसपी ने सदर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया था।दरअसल, मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है।बीते सप्ताह जमीन विवाद को लेकर आदिवासी समाज के लोग रांची के सदर थाना का घेराव कर रहे थे। इस दौरान थाना प्रभारी के द्वारा कई बार भीड़ को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन बाद में भीड़ के उग्र व्यवहार से नाराज थाना प्रभारी अचानक आदिवासी समाज के लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे थे। जिससे आदिवासी समाज के लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश था।
रांची में पूर्व सदर थानेदार लक्ष्मीकांत पर एफआईआर, एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला
Published Date: 01-03-2024![](https://thefinancialworld.com/hindi/wp-content/uploads/2024/03/PHOTO-2024-03-01-13-01-57-1-730x430.jpg)