झारखंड : हजारीबाग में सोमवार को शहर के रामनगर विष्णुपुरी मोहल्ले में स्थित डेंटिस्ट राजकुमार ने अपनी दो बेटियों को जहर खिलाकर की हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना के बाद, डॉक्टर ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया। इस दुखद घटना के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, और पुलिस जांच में जुटी है।
“हजारीबाग में दर्दनाक घटना: डेंटिस्ट राजकुमार ने अपनी बेटियों को जहर खिलाकर की हत्या, फिर की आत्महत्या”
Published Date: 04-03-2024![](https://thefinancialworld.com/hindi/wp-content/uploads/2024/03/PHOTO-2024-03-04-17-25-57-730x430.jpg)