डकैती के दौरान 3 मर्डर करने के मामले में 8 को फांसी की सजा

*दोषियों में एक महिला भी शामिल है, जिसका आठ महीने का बच्चा है

उत्तर प्रदेश : बरेली में पिछले 10 साल पहले हुए तीन लोगों के मर्डर के मामले में चली सुनवाई के मद्दे नजर कोर्ट के द्वारा 9 आरोपियों को दोषी माना गया है, जिसमें से 8 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है ।जिसमें से एक व्यक्ति को उम्र कैद की सजा से मुकर्रर किया गया है। दोषियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।उसमें से एक 8 महीने का छोटा बच्चा भी है ,जो की महिला का है। यह फैसला फास्ट्रेक कोर्ट के स्पेशल जज रवि कुमार दिवाकर के द्वारा 7 मार्च को दिया गया। कोर्ट रूम से बाहर निकलते ही सभी दोषियों की आंखों में दर्द साफ दिख रहा था। वह रोते हुए कोर्ट से बाहर निकले थे।

डकैती के दौरान की थी हत्या

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बतौर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के रूप में तैनात रविकांत मिश्रा के द्वारा 24 अप्रैल 2024 को थाना बागदरी में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि उनका उनके परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। जिसके उपरांत वह अपने घर के में गेट से अंदर दाखिल हुए ,तो गैलरी में खिड़की भी खुली दिखाई दी थी। ग्रिल निकली हुई थी। छत का दरवाजा टूटा हुआ था। इसके बाद जब उन्होंने निर्माणाधीन मकान की छत से अंदर जाकर देखा, तो माँ पुष्पा का शव सीढ़ियां पर बिखरी हुई पड़ी थी। बेडरूम में भाई योगेश और उनकी पत्नी प्रिया की लाश पड़ी थी। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके इस मामले में जांच शुरू किया और नौ लोगों को गिरफ्तार किया।

Related Posts

About The Author