मंत्रालय भवन में भीषण आग: कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक, फायर ब्रिगेड जुटी मौके पर

Published Date: 09-03-2024

मध्यप्रदेश : राजधानी भोपाल में, मंत्रालय वल्लभ भवन में भीषण आग लग गई है। इस घड़ी में आग ने वल्लभ भवन की 1, 4, 5, और 6 वीं मंजिलों पर काफी हानि की है। फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर हैं और आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं।

सूचना के अनुसार, इस आग के कारण कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने की वजह अभी तक अज्ञात है और इसकी जांच जारी है। दमकल की टीम भी मौके पर है और आग को नियंत्रित करने के लिए प्रयासरत है।

इस घड़ी में अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है, और सुरक्षा एवं उपायुक्त बचाव के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है। आग बुझाने का कार्य जारी है और सभी संभागों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

Related Posts

About The Author