मायावती ने कर दिया बड़ा ऐलान, नहीं करेगी किसी के साथ गठबंधन ; BSP अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव

Published Date: 11-03-2024

नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तेयारियां शुरू हो चुकी है। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती को लेकर कहा जा रहा था कि वह कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती हैं और अपने पुराने वादे को पलट सकती हैं, लेकिन अब मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ऐलान किया है कि बसपा अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। साथ ही उन्होंने किसी तीसरे मोर्चे और किसी के साथ गठबंधन करने के अटकलों को भी खारिज कर दिया है। अटकलें थीं कि कांग्रेस पार्टी मायावती को इंडिया गठबंधन में शामिल करने के लिए मना सकती है। हालांकि, उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी किसी के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़गी, बल्कि अपने दम पर तमाम सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने किसी तीसरे मोर्चे और किसी के साथ गठबंधन करने के अटकलों पर भी विराम लगा दिया है। मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बीएसपी देश में लोकसभा का आम चुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज है। मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए। लोग भी सावधान रहें।उन्होंने कहा, ‘यूपी में बीएसपी के काफी मजबूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बेचैन लगते हैं इसलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं, लेकिन बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, मायावती की पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया था।

Related Posts

About The Author