नई दिल्ली : भारत से इंडोनेशिया घूमने जाने वाले पर्यटकों को अब पेमेंट करना आसान हो जाएगा। वहां अब करेंसी बदलने का झंझट नहीं रहेगा। भारतीय पर्यटक वहां रुपए में भी भुगतान कर सकेंगे।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इंडोनेशिया के केंद्रीय बैंक के साथ गुरुवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए है। इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच आपसी लेन-देन में भारतीय रुपए और इंडोनेशिया रुपिया के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए फ्रेमवर्क तैयार किया जाएगा।
गौरतलब है कि यहां एक भारतीय रुपये की कीमत 188.11 इंडोनेशियाई रुपिया है, यानी अगर आपके पास भारतीय करेंसी के 100 रुपए हैं तो यह इंडोनेशियाई रुपिया के लगभग 18,811 के बराबर है। आईए जानते हैं विश्व में और कौनसे देश हैं जहां पर भारतीय रुपया चलता है।
Related posts:
राजौरी में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पुंछ और राजौरी जिलों में सीआरपीएफ के 1800 और जवानों...
मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदला,अब महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरोपोर्ट कहल...
यूपी में 5200 मदरसों का सर्वे पूरा, गोरखपुर में 142, अयोध्या में 55 तो इस जिले में मिले सबसे ज्यादा ...