नई दिल्ली : भारत से इंडोनेशिया घूमने जाने वाले पर्यटकों को अब पेमेंट करना आसान हो जाएगा। वहां अब करेंसी बदलने का झंझट नहीं रहेगा। भारतीय पर्यटक वहां रुपए में भी भुगतान कर सकेंगे।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इंडोनेशिया के केंद्रीय बैंक के साथ गुरुवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए है। इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच आपसी लेन-देन में भारतीय रुपए और इंडोनेशिया रुपिया के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए फ्रेमवर्क तैयार किया जाएगा।
गौरतलब है कि यहां एक भारतीय रुपये की कीमत 188.11 इंडोनेशियाई रुपिया है, यानी अगर आपके पास भारतीय करेंसी के 100 रुपए हैं तो यह इंडोनेशियाई रुपिया के लगभग 18,811 के बराबर है। आईए जानते हैं विश्व में और कौनसे देश हैं जहां पर भारतीय रुपया चलता है।