“अमेरिका ने रखा था 42 करोड़ का इनाम
यमन: आतंकी संगठन अलकायदा की यमन शाखा के प्रमुख, खालिद अल-बतरफी की अज्ञात परिस्थितियों में मौत हो गई है। अमेरिकी सरकार ने उसपर 50 लाख डॉलर्स का इनाम रखा था, जिससे उसकी खतरनाकी की गंभीरता प्रकट होती है।
बतरफी, अलकायदा के यमनी शाखा का अग्रणी नेता, ने यमन में अपने आतंकी संगठन की मीडिया इकाई को चलाते हुए यमन में अपने असली चेहरे को छुपाया। अलकायदा ने उसकी मौत का वीडियो जारी किया, लेकिन मौत की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हुई है।
वीडियो में दिखाई गई चेहरे पर किसी भी घाव की नहीं है, जिससे खालिद की मृत्यु का कारण अब तक अनिश्चित है। उसकी उम्र मात्र 40 वर्ष थी, और उसने दुनिया को अलविदा कहा।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, खालिद की मौत का खुलासा अलकायदा के द्वारा हुआ है, लेकिन इसकी वजह अब तक स्पष्ट नहीं हुई है। उसका शव सफेद कफन में और अलकायदा के काले-सफेद झंडे में लपेटा जा रहा है, जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है।”
जानकारी: ‘एसआईटीई इंटेलिजेंस ग्रुप’ के अनुसार आतंकी संगठन के कुछ सदस्यों ने उसकी मृत्यु की खबर वीडियो के साथ साझा की है।