हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पद से दिया इस्तीफा, जानें- कौन हो सकते हैं नए मुख्यमंत्री ?

Published Date: 12-03-2024

हरियाणा : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा।अब उनकी जगह हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी प्रदेश के अगले सीएम बन सकते हैं!
इससे पहले बीजेपी और जेजेपी गठबंधन टूटने की चर्चा के बीच चंडीगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी। बीजेपी ने चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक बुलाई।पार्टी आलाकमान की तरफ से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बना कर भेजे गए।
जानकारों के मुताबिक हरियाणा में पार्टी आलाकमान ने बदलाव का मन बना लिया था। इसे देखते हुए बीजेपी विधायक दल की बैठक में नया नेता चुने जाने की बात कही जा रही थी। साथ ही यह कहा जा रहा था कि वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं।अब बीजेपी की तरफ से विधायक दल के नए नेता निर्दलीय विधायकों के समर्थन से राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।

हालांकि सूत्रों ने बताया कि इस राजनीतिक हलचल के बीच भी बीजेपी और जेजेपी के नेताओं के बीच बातचीत का रास्ता अभी भी खुला हुआ है।गौरतलब है कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 2 लोकसभा सीटों की मांग की थी, जबकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर अकेले जीत हासिल हुई थी।इसके बावजूद भाजपा हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी को एक लोकसभा सीट देने को तैयार हो गई थी, लेकिन दुष्यंत चौटाला अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।

Related Posts

About The Author