नायब सिंह सैनी होंगे खट्टर की जगह नए CM, आज ही शाम 5 बजे लेंगे शपथ ;हरियाणा में बीजेपी ने फिर चौंकाया

Published Date: 12-03-2024

हरियाणा: प्रदेश की सियासत में मंगलवार को बड़ा फेरबदल हुआ।नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे।वह मंगलवार शाम पांच बजे पद की शपथ लेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया था।उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया।

इसके साथ ही हरियाणा में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूट गया है।कहा जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर हुए मतभेदों की वजह से ये गठबंधन टूटा है।इस बीच चंडीगढ़ में बीजेपी के विधायक दल की बैठक हो रही है। निर्दलीय विधायकों ने सीएम खट्टर से मुलाकात कर अपना समर्थन जताया है।

Related Posts

About The Author