राज्यसभा चुनाव: प्रदीप वर्मा और सरफराज अहमद ने नामांकन दाखिल किया

रांची : झारखंड राज्यसभा के दो खाली सीटों पर होने वाले चुनाव में बीजेपी से प्रदीप वर्मा और महागठबंधन से सरफराज अहमद ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। प्रदीप वर्मा के नामांकन के दौरान सभी भाजपा विधायक उनके प्रस्तावक बने, जिसमें नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, बाबूलाल मरांडी, लंबोदर महतो, कमलेश सिंह, और सीपी सिंह शामिल थे।

नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन: झारखंड राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन है, और चुनाव 21 मार्च को होंगे।

सत्ता पक्ष और विपक्ष की स्थिति:

  • सत्ता पक्ष: झामुमो-29, कांग्रेस-17, राजद-1, माले-1 – कुल-48
  • विपक्ष: भाजपा-26, आजसू-03, एनसीपी-1 – कुल-30

निर्दलीय सरयू राय और अमित यादव: यदि वे एनडीए के साथ जाते हैं, तो एनडीए के पास 32 विधायक होंगे।

चुनाव प्रक्रिया:

  • 12 मार्च: नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी
  • 14 मार्च: नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
  • 21 मार्च: मतदान
  • 23 मार्च: चुनाव प्रक्रिया पूरी

अगर केवल डॉ सरफराज अहमद और प्रदीप वर्मा नामांकन दाखिल करते हैं: तो संख्या बल के आधार पर दोनों का निर्विरोध चुना जाना तय है।

Related Posts

About The Author