दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली दवाई बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, 10 गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन के तहत नकली दवाई बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शामिल किया हैं। उनमें से एक आरोपी का नाम सुरेंद्र मलिक है, जिन्हें गिरफ्तार करते समय पुलिस ने करोड़ों रुपये की नकली दवाईयां बरामद की हैं। विफिल जैन, सूरज, नीरज चौहान, कोमल तिवारी, परवेज, अभिनय कोहली और तुषार चौहान। कोमल तिवारी और अभिनय कोहली दिल्ली के नामचीन कैंसर हॉस्पिल में फार्मासिस्ट हैं। ये ओरिजनल इंजेक्शन की खाली शीशी इस गैंग को बेचते थे। फिर उस शीशी में 100 रुपए वाली एंटी फंगल दवा भरी जाती थी। फिर ये इंजेक्शन 1 से 3 लाख रुपए में बिकता था।यह गिरोह फेक लाइफ सेविंग ड्रग्स बनाकर बाजार में बेच रहा था, जिससे लोगों को हानि पहुंचाई जा रही थी। इस पर्दाफाशी ऑपरेशन के दौरान, दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद में भी एक और नकली दवाई फैक्ट्री का खुलासा किया है। आरोपियों में बिहार से भी गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से विदेशी मुद्रा और नकदी भी बरामद किया है। सभी आरोपी दिल्ली में एक पैकेजिंग मशीन के सहारे नक़ली कैंसर सहित अन्य दवाओं को पैक कर सस्ते दामों में बेच रही थी।इन लोगों ने नक़ली दवाओं को विदेश में भी सप्लाई की है।

Related Posts

About The Author