पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट: 2 वकीलों की मौत, कई लोग झुलसे

Published Date: 13-03-2024

बिहार : राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में एक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो गया है, जिसके कारण दो वकीलों, श्री देवेंद्र कुमार और उनके साथी वकील की मौत हो गई है और कई लोग झुलसे हैं। ब्लास्ट की घटना बुधवार को घटी, जिसके बाद सिविल कोर्ट में अफरातफरी का माहौल बन गया।

अशोक राजपथ स्थित पटना सिविल कोर्ट में बुधवार दोपहर ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो गया, जिसके कारण अधिवक्ता देवेंद्र कुमार समेत उनके साथी वकील की मौत हो गई है। इस घटना में 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

इस दुर्घटना के बाद सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं का गुस्सा फूटा है और वे पटना डीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस तत्परता से मामले की जांच कर रही है और मौके पर वकीलों को समझाने का काम कर रही है।

Related Posts

About The Author