बिहार: खगड़िया जिले में सुबह सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आ रही है। खगड़िया जिले में हुए दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बारातियों से भरी कार और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें सात लोगों की मौके पर ही जान चली गई। हादसा NH-31 पर हुआ है।बताया जा रहा है कि कार में सवार बाराती चौथम प्रखंड इलाके से शादी कार्यक्रम के बाद लौट रहे थे और इसी दौरान NH-31 पर यह दुर्घटना हो गई। इस हादसे में 4 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर हैं।हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि यह हादसा पसराहा थाना इलाके के विद्यारत्न पेट्रोल पंप के पास हुआ है।
“एनएच 31 पर विद्यारतन पेट्रोल पंप के पास कार और ट्रैक्टर में टक्कर हुई है, जिसमें 7 लोगों की जान गई है। इनमें 4 व्यस्क और 3 बच्चे शामिल हैं.”- रमेश कुमार, डीएसपी, गोगरी, खगड़िया।