अजमेर में मालगाड़ी से टकराई साबरमती-आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस

Published Date: 18-03-2024

राजस्थान: अजमेर में सोमवार की अहले सुबह अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हो गया। ट्रेन नंबर- 12548 साबरमती-आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन समेत 4 डिब्बे पटरी से उतरे गए हैं। एक ही ट्रैक पर मालगाडी और पैसेंजर ट्रेन के बीच टक्कर हो गई।
गनीमत ये रही है कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। और करीब 8-9 घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कर दिया गया है। रेल संचालन शुरू हो गया है। अजमेर रेलवे स्टेशन और मदार स्टेशन के बीच ये हादसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक 12:50 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन से साबरमती सुपरफास्ट ट्रेन रवाना हुई थी और कुछ किलोमीटर चलने के दौरान ही हादसा हो गया। रेल प्रशासन ने एक हेल्प डेस्क नंबर 01452429642 जारी किए हैं। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दिया है।

Related Posts

About The Author