पीएलएफआई समर्थक की गोली मारकर हत्या

Published Date: 19-03-2024

*दो माह पहले जेल से आया था बाहर

झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित आनन्दपुर थाना बिरकेल गांव निवासी मतियस उर्फ मंडरा कुटी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।वह पीएलएफआई समर्थक और नक्सली के आरोप में दो माह पहले जेल से बाहर आया था।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मेट्स अप मंगरा टूटी रविवार की शाम गांव में लगे साप्ताहिक बाजार में गया हुआ था।वही डूंगरी गांव में अज्ञात अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मंगरा के शव को बरामद किया। शव के पास गोली के खोखे भी बरामद किए गए हैं।बताया जा रहा है कि यह नक्सली वर्चस्व की लड़ाई में मंगरा की हत्या की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है।

Related Posts

About The Author