सीता सोरेन ने थामा बीजेपी का दामन, जेएमएम से इस्तीफा दिया

Published Date: 19-03-2024

नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और परिवार की बड़ी बहू, सीता सोरेन ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। नई दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में आज सीता सोरेन ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी और पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े ने उनका स्वागत किया। पहले वह झारखंड में जामा क्षेत्र से जेएमएम की विधानसभा सदस्य थीं, लेकिन आज उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले ही सीता सोरेन ने उपेक्षा का आरोप लगाकर जेएमएम के साथ विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया था। इस नए कदम से परिवार और झारखंड की राजनीति में बड़ी भुचाल
आएगी।

Related Posts

About The Author