ओडिशा : संबलपुर में मंगलवार को मस्जिद के बाहर खड़े कुछ लोगों पर बदमाशों ने बम फेंक दिया, जिसमें कम से कम दो लोग घायल हो गए।ये घटना पीर बाबा चौक पर एक मस्जिद के बाहर हुई।बम मोटरसाइकिल से टकराकर फट गया, जिसमें दो लोग घायल हो गए।घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। बड़ी संख्या में लोग मस्जिद के बाहर जमा हो गए। आईजी (उत्तर) हिमांशु लाल और पुलिस एसपी मुकेश भामू के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गुस्साए भीड़ को शांत किया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ तेज कर दी है। साथ ही शहर के एंट्री प्वाइंट्स पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।
ओडिशा के एसपी मुकेश भामू ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लगभग एक घंटे पहले हमें एक मस्जिद के बाहर एक बाइक में बम विस्फोट के बारे में जानकारी मिली। बम दुर्घटना में में दो लोग घायल हो गए हैं। हालत नियंत्रण में है। हमने जांच शुरू कर दी है। ये घटना कैसे हुई इसके बारे में पुलिस गहनता से जांच करेगी । हम पता लगाएंगे कि इसके पीछे किसकी साजिश थी। हम जल्द ही उपद्रवियों की पहचान कर लेंगे। हमारे पास तीन प्लाटून सीआरपीएफ और पुलिस है। पुलिस सतर्क है और पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है।