बाहुबली मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से” मौत

Published Date: 29-03-2024

अधिकारी पुष्टि का हो रहा इंतिजार, पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील , धारा 144 लगाया गया

उत्तर प्रदेश : गाजीपुर के सजायाफ्ता माफिया मुख्तार अंसारी को बांदा की जेल में अचानक से दिल का दौरा पड़ा है। हार्ट अटैक के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत होने की खबर सामने आ रही है। हालांकि मौत को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मुख्तार को तुरंत जेल से बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंसारी अपने बैरक में बेहोश पाया गया। इसके पहले मंगलवार (26 मार्च) को भी माफिया की तबीयत खराब हुई थी। तब भी उसे बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया था। कुछ दिनों पहले मुख्तार के भाई अफजाल ने इस बात का दावा भी किया था कि उसके भाई मुख्तार को धीमा जहर दिया जा रहा है। वही मुख़्तार अंसारी की मौत की कथित सूचना के बाद बांदा,में, गाजीपुर सहित अन्य क्षेत्रों में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई हैं। अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Related Posts

About The Author