यूपी : नेपाल बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा आई पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सीमा हैदर का पहला पति गुलाम हैदर का वकील ग्रेटर नोएडा में स्थित गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय में पहुंचा। जहां पर गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने सीमा हैदर, सचिन मीणा और उनके पिता नेत्रपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर 156/3 मे याचिका दायर की है।
अब गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय ने जेवर कोतवाली पुलिस को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा है कि जेवर पुलिस 18 अप्रैल 2024 तक अपना जवाब दाखिल करना होगा। गुलाम हैदर की तरफ से 20 के करीब धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की अपील भी की गई है। गुलाम हैदर ने सीमा और सचिन की शादी को छलावा बताया है।
शत्रु देश के निवासी की याचिका की वैधता नहीं
सीमा हैदर के अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा कि गुलाम हैदर शत्रु देश का नागरिक है। उनकी याचिका की भारत के अंदर कोई वैधता नहीं है। इसके अलावा सीमा हैदर के साथ यहां पर कुछ नहीं हुआ है। जो कुछ हुआ है पाकिस्तान में हुआ है। इसलिए गुलाम हैदर को जो कुछ करना है पाकिस्तान में करें। यहां पर माननीय न्यायालय के आदेश पर सीमा जमानत पर है। एटीएस जैसी संस्था मामले की जांच कर रही है। पूरी दुनिया में मां बच्चों की स्वाभाविक कस्टोडियन है। इसलिए जो भी याचिका दाखिल की गई है, वह मामले को गुमराह करने के लिए की गई है।
सीमा हैदर, सचिन और उनके अधिवक्ता को मानहानि का नोटिस
पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के मामले में उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने वकील माध्यम से सीमा, पति सचिन के साथ-साथ उनके अधिवक्ता एपी सिंह को मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस में एपी सिंह पर पांच करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया गया है। जबकि सीमा हैदर व सचिन मीना पर तीन-तीन करोड़ रुपये मानहानि का दावा किया गया है।