नई दिल्ली : सीएम अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।ईडी ने कोर्ट से सीएम केजरीवाल की 15 दिनों की रिमांड की मांग की थी, जिसपर राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुहर लगाई।केंद्रीय एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वह गोलमोल जवाब दे रहे हैं और अपने आईफोन का पासवर्ड भी नहीं दे रहे हैं, जिससे आगे जांच बढ़ाई जा सके। कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान केजरीवाल ने कहा, “पीएम जो कर रहे हैं, ठीक नहीं कर रहे हैं।”
अरविंद केजरीवाल को लेकर तिहाड़ जेल भेजा गया हैं। उन्हें तिहाड़ के किस नंबर जेल में रखा जाएगा, इसको लेकर मीटिंग चल रही है।तिहाड़ जेल में टोटल 9 जेल हैं और करीब 12 हजार कैदी हैं। जेल जाने के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपने साथ रामायण और गीता महाभारत की पुस्तकें रखने की इजाजत मांगी है।
21 मार्च को हुए थे गिरफ्तार
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और 28 मार्च तक उन्हें पहली बार ईडी की हिरासत में भेजा गया था। बाद में केंद्रीय एजेंसी ने फिर से हिरासत मांगी तो कोर्ट ने 1 अप्रैल तक उनकी ईडी हिरासत बढ़ा दी थी। अब आज कोर्ट में पेशी के बाद स्पष्ट होगा कि आखिर केजरीवाल के पक्ष में आगे क्या होगा।