नई दिल्ली : गुयाना के राष्ट्रपति ने ट्वीट करके बताया कि भारत ने उनकी सेनाओं के लिए दो डॉर्नियर विमान भेजे हैं, जिन्हें सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से भेजा गया था। डॉर्नियर विमान दुनिया के कई देशों द्वारा उपयोग किए जाते हैं, सिविल और सैन्य क्षेत्रों में।
भारत ने गुयाना की फौज के लिए दो Dornier 228 विमान भेजे हैं। गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने इस खबर को ट्वीट करते हुए इस जानकारी की पुष्टि की।
डॉर्नियर 228 विमानें सामान्यत: एक उपयुक्त और विस्तारणीय लघु ट्रांसपोर्ट प्लेन के रूप में उपयोग किए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है, जैसे कि मैरीटाइम पैट्रोल और आपातकालीन सेवाएं।
भारतीय नौसेना के पास कुल 27 Dornier 228 विमान हैं, जिनका उपयोग एंटी-सबमरीन वारफेयर और मैरीटाइम पैट्रोलिंग के लिए किया जाता है। इसके अलावा, भारतीय तटरक्षक बल के पास 36 डॉर्नियर विमान हैं, और भारतीय वायुसेना के पास 58 Dornier 228 विमान हैं, जो की सामान्य उड़ानों में इस्तेमाल होते हैं।