रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

Published Date: 05-04-2024

*मंहगाई दर कम होने का अनुमान और GDP की रफ्तार में तेजी का अनुमान

नई दिल्ली: बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने आज वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक के बाद अपना ऐलान किया। इसमें रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, जिससे रेपो रेट 6.5 फ़ीसदी पर बना रहेगा।

हालांकि, RBI ने मंहगाई दर में कमी और भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ की रफ्तार में तेजी का अनुमान जताया है। यह नया निर्णय लोन लेने वालों को राहत देगा, क्योंकि रेपो रेट स्थिति रहने से बैंक लोन को महंगा नहीं करेंगे।

इसके साथ ही, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने भारत की जीडीपी ग्रोथ के लिए फाइनेंशियल वर्ष 2025 के लिए 7 प्रतिशत तक का अनुमान जताया है।

इस निर्णय के बाद फिक्स्ड डिपॉजिट वालों को थोड़ी परेशानी हो सकती है, क्योंकि अब उन्हें फिक्स डिपॉजिट की दरों में बदलाव नहीं होगा।

Related Posts

About The Author