“चुनाव आयोग के निर्देश पर चार आईपीएस को नए पदों पर पोस्टिंग, ए विजया लक्ष्मी बनी दुमका जोनल आईजी, राकेश रंजन ने संभाला देवघर एसपी का पद”
झारखंड: चुनाव आयोग ने अप्रैल की पहली सप्ताह में चार आईपीएस अधिकारियों की नई पोस्टिंग का निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के अनुसार, ए विजया लक्ष्मी को दुमका जोनल आईजी तथा राकेश रंजन को देवघर एसपी का पद सौंपा गया है।
इस निर्देश के बाद, चुनाव आयोग द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, यह फैसला किया गया कि चार अलग-अलग जिलों में नए आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग की जाएगी। इस निर्देश के तहत, दुमका जोनल आईजी के पद के लिए ए विजया लक्ष्मी को नियुक्त किया गया है, जबकि देवघर जिले में एसपी के पद पर राकेश रंजन को तैनात किया गया है।
यह निर्णय चुनाव आयोग के पूर्वाधारित मानकों के आधार पर लिया गया है, जिसका उद्देश्य चुनाव सुरक्षा और प्रभावी प्रबंधन को सुनिश्चित करना है। यह स्थानीय शासन निकायों के चुनावों में सुगमता और सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है।