UPI के जरिये कर सकेंगे कैश डिपॉजिट

Published Date: 05-04-2024

RBI का बड़ा ऐलान : UPI के जरिये कर सकेंगे कैश डिपॉजिट, जेब में ATM कार्ड रखने का झंझट खत्म

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2025 की पहली मौद्रिक नीति बैठक में UPI को लेकर बड़ी घोषणा की है।अगर आप UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी सुविधा आने वाली है।इस सुविधा के तहत आप जल्द ही यूपीआई का इस्तेमाल कर अपने बैंक खाते में कैश जमा कर सकेंगे।भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि जल्द ही मशीन का इस्तेमाल UPI के जरिए कैश जमा करने के लिए किया जा सकेगा।
गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इस सेवा से लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।आपको कैश जमा करने के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा।साथ ही अगर बैंक आपसे दूर है तो भी आप यूपीआई के जरिए कैश जमा कर सकेंगे।इसके अलावा पीपीआई (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) कार्डधारकों को भुगतान की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इन लोगों को थर्ड पार्टी UPI ऐप्स के जरिए UPI पेमेंट करने की सुविधा भी देने का प्रस्ताव किया गया है।

Related Posts

About The Author