चपेट में आए आनेक लोग , अस्पताल में भर्ती,अफरातफरी
झारखंड : बोकारो स्टील प्लांट के अंदर जहरीली गैस रिसाव होने की जानकारी मिलने प्लांट में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं जहरीली गैस की चपेट में अनेक लोगों आ गये हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पाइपलाइन में लीकेज से जहरीली गैस के रिसाव की सूचना मिलते ही राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है।वहीं प्लांट के अधिकारियों ने अस्पताल को भी अलर्ट मोड पर रहने को सूचित कर दिया है।जहरीली गैस रिसाव की बात फैलते ही प्लांट के अंदर से सभी मजदूर और कर्मचारी बाहर की तरफ भाग निकले। बोकारो स्टील प्लांट की ओर से सभी से आग्रह किया जा रहा है कि अभी कोई भी कर्मी हॉटस्ट्रिप प्लांट की ओर न जाए। हालांकि, प्लांट की तरफ से कोई भी औपचारिक सूचना नहीं दी जा रही है।पाइप से हो रहे गैस रिसाव को रोकने के लिए प्लांट के द्वारा समुचित उपाय करने की बात कही गई है।