लेवी लेने आए पीएल एफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार; देसी कट्टा, गोली ,नक्सली पर्चा बरामद

Published Date: 06-04-2024

झारखंड : खूंटी पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित छापामारी टीम ने गुरुवार को मुरहू थानांतर्गत गुल्लू साप्ताहिक बाजार में छापामारी कर लेवी वसूलने आये प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर लंबू उर्फ राडूंग बोदरा उर्फ टीरा बोदरा दस्ते के तीन सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उग्रवादियों में मुरहू थानांतर्गत बालो मेहरा टोली गांव निवासी शंकर गोप, घाघरा बनटोली गांव निवासी अजीत स्वांसी तथा सायको थाना क्षेत्र के भुरसू गांव निवासी सुनील नायक शामिल हैं। उनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, पांच जिंदा गोली, पीएलएफआइ का पर्चा, लेवी के नगद 15,700 रुपये, एक पॉकेट डायरी और छह मोबाइल बरामद किये हैं। यह जानकारी खूंटी के अनुमंउल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने शुक्रवार अपराह्न में अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार उग्रवादियों ने पीएलएफआइ के एरिया कमांडर लंबू उर्फ राडूंग बोदरा के निर्देश पर लेवी वसूलने, संगठन का प्रचार’प्रसार करने, संगठन के लिए नेटवर्किंग का काम करने और संगठन के नाम पर क्षेत्र में दहशत फैलाने की बात स्वीकार की है। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व 29 मार्च को गुल्लू साप्ताहिक हाट में पीएलएफआइ के उक्त एरिया कमांडर के नाम पर तीन अज्ञात उग्रवादियों द्वारा व्यापारियों से हथियार का भय दिखा कर लेवी मांगने तथा कुछ व्यापारियों से मोबाइल छीन कर ले जाने की घटना हुई थी।पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी। इसी बीच गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि गुल्लू बाजार में लेवी वसूलने के लिए एरिया कमांडर लंबू दस्ते के कुछ उग्रवादी आनेवाले हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक और खूंटी अंचल के पुलिस निरीक्षक किशुन दास के नेतृत्व में गठित छापामार टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुल्लू हाट में छापामारी की और लेवी वसूलने आये तीनों उग्रवादियों को धर दबोचा।

Related Posts

About The Author