बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई फॉर्च्यूनर कार वाराणसी में बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Published Date: 07-04-2024

नई दिल्ली:बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई फॉर्च्यूनर कार आखिरकार बरामद कर ली गई है। गाड़ी की बरामदगी कहीं और से नहीं, बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से की गई है।

हिमाचल प्रदेश की नंबर प्‍लेट वाली उनकी कार देश की राजधानी नई दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से 18 मार्च को देर रात चोरी हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम शाहिद और शिवांग त्रिपाठी हैं। दोनों फरीदाबाद के बड़खल इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार दोनों नड्डा की फॉर्च्यूनर चुराने के लिए क्रेटा एसयूवी से नई दिल्ली आए थे। कार चुराने के बाद दोनों आरोपी पहले बड़खल गए, जहां इन्होंने गाड़ी की नंबर प्लेट बदली। कार को खोजने के लिए स्पेशल टीम ने 15 दिनों में 9 शहरों में तफ्तीश की।

इसके बाद गाड़ी अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर और लखनऊ होते हुए वाराणसी ले आए। किसी को यह शक न हो की कार चोरी की है इसीलिए शाहिद ने फरीदाबाद में पत्नी और बच्चों को बैठा लिया।

प्लान के अनुसार यहां से गाड़ी को ये दोनों नागालैंड भेजने वाले थे। जहां इनके दलाल के जरिये इसे सस्‍ते दाम में बेचा जाना था। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों को यह पता चल गया था कि ये कार जेपी नड्डा की है, बावजूद इसके उन्हें डर नहीं लगा।

नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा की कार चोरी होने के बाद ड्राइवर ने इस बारे में 19 मार्च को शिकायत दर्ज करवाई थी। बीजेपी अध्यक्ष की कार चोरी होने की वजह से दिल्ली पुलिस के साथ ही खुद मोदी सरकार की भी काफी खिल्‍ली उड़ाई जा रही थी। कार के बरामद होने के बाद अब पुलिस ने राहत की सांस ली है।

Related Posts

About The Author