पंजाब में सड़क दुर्घटना में एसीपी समेत दो लोगों की मौत

Published Date: 07-04-2024

पंजाब : लुधियाना जिले के समराला शहर के पास दो वाहनों की टक्कर के बाद उनमें से एक में आग लग गयी जिससे इस हादसे में एक सहायक पुलिस आयुक्त समेत दो पुलिसकर्मियों की जल कर मौत हो गयी ।जबकि जबकि तीसरा गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार रात दयालपुरा गांव के फ्लाईओवर पर हुई जब सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) संदीप सिंह, कांस्टेबल परमजोत सिंह और एक अन्य कांस्टेबल चंडीगढ़ से लुधियाना जा रहे थे।उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद पुलिसकर्मियों की गाड़ी में आग लग गयी। पुलिस ने कहा कि सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि एक अन्य घायल कांस्टेबल का स्थानीय अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने बताया कि एसीपी लुधियाना जिले में तैनात थे।

Related Posts

About The Author