ट्रेन से कटकर चार की मौत, बच्चों को बचाने के चक्कर में मौत के मुंह में समा गई मां

Published Date: 09-04-2024

बिहार : सीवान से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर मैरवा स्टेशन के समीप लक्ष्मीपुर में गेहूं की कटाई कर घर लौट रहे चार लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। एक साथ चार लोगों की मौत से इलाके में सनसनी मच गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो महिलाएं अपने बच्चों के साथ खेत में गेहूं काटने गयी थीं। गेहूं की कटाई के बाद दोनों महिलाएं अपने बच्चों के साथ खाना खाने के लिए घर लौट रही थीं, तभी पास से गुजर रही ट्रेन की चपेट में दोनों बच्चे आ गए।

दोनों महिलाओं ने अपने बच्चों को बचाने की कोशिश की, जिसके बाद वे दोनों भी ट्रेन की चपेट में आ गईं। इससे ट्रेन की चपेट में आने से दोनों महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गयी। चारों मृतक लक्ष्मीपुर गांव के निवासी बताये जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं रेलवे पुलिस और रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। रेलवे पुलिस चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।

Related Posts

About The Author