रांची : झारखंड एटीएस की टीम को पांडेय गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है । एटीएस की टीम ने हरियाणा पुलिस की सूचना पर गोविंद राय को पकड़ा है । ओड़िशा के जलेश्वर थाना क्षेत्र से पकड़ा है ।हालांकि, गोविंद राय द्वारा संरक्षण में रहने वाले हरियाणा के दोनों कुख्यात अपराधी निकल गए ।दोनों कुख्यात को आरक्षण गिरफ्तार गोविंद राय ने जेल में बंद विकास तिवारी के कहने पर दिया था ।उक्त जानकारी एटीएस एसपी ऋषव झा ने दी । उन्होंने कहा कि दोनों कुख्यात अपराधी हरियाणा, गुड़गांव में कारोबारी सचिन मुंजाल हत्याकांड में संलिप्त था ।हरियाणा पुलिस को दोनों कुख्यात की तलाश थी ।
6 वर्षों से फरार पांडेय गिरोह का गोविंद ओड़िसा से गिरफ्तार, दो कुख्यात को दिया था संरक्षण
Published Date: 10-04-2024![](https://thefinancialworld.com/hindi/wp-content/uploads/2024/04/PHOTO-2024-04-10-17-33-14-e1712757597315-730x430.jpg)