मिसा भारती के पीएम मोदी पर दिए बयान पर खड़ा हुआ विवाद, भाजपा ने दे डाली चेतावनी

Published Date: 11-04-2024

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मिसा भारती ने गुरुवार को एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।उन्होंने बयान दिया था कि अगर विपक्ष के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन सत्ता में आता है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी भाजपा नेताओं को सलाखों पीछे डाल दिया जाएगा।राजद नेता का बयान भाजपा और राजद के बीच राजनीतिक टकराव का मुद्दा बन गया। भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मीसा भारती अपने बयान से अपने पिता की ‘प्रतिज्ञा’ को हास्यास्पद बना रही हैं।
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने लालू परिवार पर पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाते हुए उन्हें ऐसे बयान न देने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मीसा भारती को क्या हुआ है? उनके पिता (लालू यादव) को चारा घोटाले में दोषी ठहराया गया है। मैं उन्हें चेतावनी देता हूं कि वह ऐसे बयान न दें। आपका परिवार भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। आपको दिवास्वप्न देखना बंद करना होगा।”बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि विपक्ष इतना नीचे गिर गया है। विपक्ष के प्रचार का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि वे “मोदी जी मरेगा” की बात कर रहे हैं।लालू की बेटी और राजद की मीसा जी ने कहा है कि मोदी जी को जेल में डाला जाएगा। देश सुनना चाहता है कि क्या मोदी भ्रष्टाचारी हैं जो जेल भेजा जाएगा या नहीं।विपक्ष का अभियान उस स्तर पर है जहां कोई नेताओं को जेल भेजने की बात कर रहा है और कोई मौत की बात कर रहा है।
बता दें कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मिसा भारती ने कहा था कि हम एमएसपी के कार्यान्वयन के बारे में बात कर रहे हैं और वह (पीएम मोदी) इसमें तुष्टिकरण देखते हैं। वह जब भी यहां (बिहार) आते हैं तो हमेशा हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं।इस देश के लोग इंडिया अलायंस को सरकार बनाने का मौका दें, तो पीएम मोदी से लेकर बीजेपी नेता तक सलाखों के पीछे होंगे।

Related Posts

About The Author