विपक्षी पार्टियों के बहुत से नेता भ्रष्टाचार के आरोप में या तो जेल में है या बेल पर है – कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर

Published Date: 13-04-2024

हरियाणा सरकार में कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर व अंबाला लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने जगाधरी शहर के द्वारकापुरी व केसर नगर में आयोजित जनसभाओं में आम जनता से जनसंपर्क किया, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के बहुत से नेता भ्रष्टाचार के आरोप में या तो जेल में है या बेल पर हैं,विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के पास कोई भी मुद्दा नहीं है कि वह जनता के बीच जा सके भारतीय जनता पार्टी विकास की राजनीति करती है और विकास कार्यों की ही बात करती है, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्षी राजनीतिक पार्टियां गरीबी हटाओ व जात पात के आधार पर लोगों को बांटने का काम करती है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चलते हुए सभी को एक समान समझते हैं, अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया पढ़ी-लिखी ईमानदार मेहनती महिला उम्मीदवार हैं ,महिलाओं का मान सम्मान सही मायने में भाजपा ही करती है ,बंतो कटारिया का पड़ा एक-एक वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पड़ेगा, अम्बाला लोकसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार जब-जब देश में बनी है तब तब देश में घोटालों की रफ्तार और ज्यादा तेज गति से बढ़ी है, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पीएम नरेन्द्र मोदी का साथ देना है,भारत देश तेजी गति से आगे बढ़ रहा है , स्वर्गीय रत्न लाल कटारिया का इस क्षेत्र से विशेष लगाव रहा है, पूर्व मेयर मदन चौहान ने कहा कि स्वर्गीय रत्नलाल कटारिया व बंतो कटारिया के परिवार के साथ उनके पारिवारिक रिश्ते शुरू से ही रहे हैं

इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी,पूर्व मेयर मदन चौहान, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग , पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी, प्रधान मनोज गुप्ता,पूर्व पार्षद संजय राणा, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्म सिंह मट्टू , भाजपा नेता अशोक मेंहदीरत्ता, सीताराम मित्तल,पूनम अग्रवाल ,सीमा गुलाटी ,प्रियंक शर्मा ,अंकित गोयल ,परदुमन सिंह लाड्डी, कपिल मनीष गर्ग,पियूष गोगियान, सोमप्रकाश नम्बरदार, जगदीश विधार्थी, आदित्य रोहिल्ला,मनी गुप्ता आदि सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे

Related Posts

About The Author